श्री रेणुका जी, – हिमाचल प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग की एक टीम ने आंतरिक मूल्यांकन के तहत राज्यव्यापी प्रक्रिया के अंतर्गत सरकारी महाविद्यालय (GDC) श्री रेणुका जी का दौरा किया। इस टीम में पीजी कॉलेज पांवटा साहिब के प्राचार्य डॉ. वैभव मिश्रा, जीडीसी शिलाई के प्राचार्य डॉ. जे.आर. कश्यप, पीजी कॉलेज पांवटा साहिब के डॉ. विवेक नेगी, जीडीसी कफोटा के डॉ. नलिन और जीडीसी शिलाई के प्रोफेसर संदीप शामिल थे।

महाविद्यालय की स्वमूल्यांकन रिपोर्ट (SAR) का संयोजन समन्वयक डॉ. मिला राम चौहान द्वारा किया गया, जिसमें अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने सहयोग देकर इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह आकलन उच्च शिक्षा संस्थानों में गुणवत्ता मानकों की सुनिश्चितता और सतत सुधार के उद्देश्य से किया गया।
GDC श्री रेणुका जी के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार ने टीम के दौरे और उनके परिश्रम के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों को भी इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई दी।
इस दौरे ने महाविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव को चिह्नित किया और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मानकों का पालन करने के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाया।