राजकीय महाविद्यालय श्री रेणुका जी में आपदा प्रबंधन क्लब द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन

0
372

राजकीय महाविद्यालय श्री रेणुका जी स्थित ददाहू में आपदा प्रबंधन क्लब द्वारा नारा लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था। आपदा प्रबंधन क्लब के नोडल अधिकारी प्रो. दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नारा लेखन प्रतियोगिता में रेखा देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि लता ने द्वितीय और प्रियंका ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं, चित्रकला प्रतियोगिता में सृष्टि शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। करण और पायल ने द्वितीय स्थान साझा किया, जबकि शुभम और निधि शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. रमेश कुमार ने निभाई। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या नीलम कुमारी ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां उनके व्यक्तित्व विकास और जागरूकता बढ़ाने में सहायक होती हैं। इस आयोजन ने महाविद्यालय के छात्रों में आपदा प्रबंधन के प्रति रुचि और ज्ञानवर्धन का संचार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here