सुरजीत नेगी/किन्नौर: भारतीय सेना के सूर्या कमांड और ट्राईपिक बिग्रेड ने ट्राईपिक हिलर्स की ओर से काफनू में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। तो वहीं इस शिविर के दौरान ट्राईपिक टस्कर्स कैंटीन पोवारी की ओर से ग्रामीणो को आर्मी कैंटीन की सुविधा भी दी गयी
शिविर में जहां काफनू और आसपास के गांव के लोगों ने आर्मी के विशेषज्ञ चिकित्सकों के पास निशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाया तो वहीं आर्मी कैंटीन का भी भरपूर लाभ उठाया।
शिविर का आयोजन ट्राईपिक हिलर्स और ट्राईपिक टस्कर्स की देख रेख में किया गया। आर्मी के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया और निशुल्क दवाईयां दी।
सेना द्वारा किन्नौर जिला के अलग- अलग गांव में इस शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है
