रामपुर परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने दीप प्रज्वलित कर किया विधिवत शुभारंभ

0
487

डीएवी दत्तनगर में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आगाज़
सुरजीत नेगी/रामपुर बुशहर: बुधवार को डीएवी एसजेवीएन पब्लिक स्कूल दत्तनगर में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर रामपुर जल विद्युत परियोजना के प्रमुख अधिकारी विकास मारवाह उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर इस खेल प्रतियोगिता को आरंभ करने की अनुमति प्रदान की। तत्पश्चात विद्यालय के एनसीसी और चारों सदनों के छात्रों ने सुंदर मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। विद्यालय के 12वीं कक्षा के प्रमुख छात्र सिद्धांत ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। इसके बाद विद्यालय की छठी से नौवीं कक्षा की छात्राओं ने आकर्षक लोकनृत्य के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया । इस खेल प्रतियोगिता का आरम्भ कक्षा तीसरी के छात्रों द्वारा
सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता से हुआ । छात्रा वर्ग में कक्षा तीसरी में वान्या प्रथम, दिव्यांशी द्वितीय ,सनाया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चौथी में यशिका ने पहला , दिशिता ने दूसरा और नियती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कक्षा पाँचवीं में मान्या ने प्रथम, निवृत्ति ने द्वितीय और चारवी ने तीसरा व कक्षा छठी की तेजल ने पहला , सान्वी कँवर ने दूसरा और अन्वेशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मान्विक ने प्रथम, अभिनव ने द्वितीय और अभिमन्यु ने तृतीय स्थान हासिल किया । कक्षा चौथी में अद्वितीय ने पहला, सुहान ने दूसरा और रेयांश ने तीसरा तथा कक्षा पाँचवीं के अथर्व ने पहला, प्रनील ने दूसरा व विहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कक्षा छठी में प्रथम ने पहला, रक्षित ने दूसरा तथा एमी खाची ने तीसरा स्थान हासिल किया । कक्षा सात में विहान ने प्रथम स्थान द्वितीय आरुष व दूसरा और संयम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में 100 मी० में वान्या ने पहला आरवी ने दूसरा तथा इशानी कश्यप ने स्थान प्राप्त किया ।
200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में कक्षा तीसरी समायरा ने पहला, आयरा नाहटा ने दूसरा और मिशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में तीसरी कक्षा की स्मायरा ने प्रथम, इक्षिता ने द्वितीय तथा छात्र वर्ग में ईशान वर्मा ने पहला तनिश मैहता ने दूसरा व नेहान अटल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ऊँची कूद खेल प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी की छात्रा वर्ग में अमायरा ने प्रथम गुंजन ने दूसरा और अनुष्का ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । कक्षा चौथी की उपासना ने पहला , दिशिता ने दूसरा यशिका ने तृतीय स्थान हासिल किया । कक्षा पाँचवीं में निवृत्ति ने पहला, मान्या ने दूसरा प्रण्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । कक्षा छठी की अद्विका ने पहला जन्नत ने दूसरा और राोशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । कक्षा सातवीं में आराध्या ने पहला भविका ने दूसरा और प्रियांशी तथा कृतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । छात्र वर्ग में ऊंची दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी के मितांश ने पहला अर्णव ने दूसरा और कियान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । कक्षा चौथी के रूद्र ने पहला शाश्वत ने दूसरा और अव्यांश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । कक्षा पाँचवी के प्रनील ने पहला मनन ने दूसरा और उदय सूर्यांश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । कक्षा छठी के निर्भय सिंह ने पहला कनिष्क ने दूसरा और प्रथम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । कक्षा सातवीं के आयुष ने प्रथम आरुष वर्मा ने द्वितीय और आरुष बोटियान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया डॉ० मुक्ता चौहान ने समस्त विजेता प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक , रजत पदक व ताम्र पदक देकर प्रोत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here