ठियोग पुलिस ने 8 ग्राम हेरोइन/चिट्टा के साथ धरा एक युवक

0
158

प्रदेश में अब चिट्टा की समस्या गंभीर हो चुकी है ! चिट्टा के नशे में प्रदेश का युवा डूब चुका है ! चिट्टा के नशे से कई लोगों की जान भी जा चुकी है! वहीं पुलिस प्रशाशन लगातार नशा ओर नशे को बेचने वालों के खिलाफ कारवाही कर रही है! डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई राकेश कुमार की सूचना पर थाना ठियोग में मामला दर्ज किया गया है कि दिनांक 11-11-2024 को वह पुलिस टीम के साथ नांगलदेवी धमांदरी कनेक्टिंग रोड पर मौजूद थे। गश्त के दौरान एक व्यक्ति कार क्रमांक में नांगलदेवी से धमांदरी की ओर आ रहा था। HP63A-9698 बलेनो। चेकिंग व तलाशी के दौरान कब्जे से 8.00 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई है विकास वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी ग्राम। करयाल, पी.ओ फागू, तह. ठियोग, जिला. शिमला, हि.प्र. एवं उम्र 29 वर्ष एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को आज एलडी कोर्ट में पेश किया जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here