राजकीय महाविद्यालय सोलन के 45 छात्र (11) व छात्राओं (34) के समूह ने प्रोफेसर प्रमोद, असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास के मार्गदर्शन में शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत राज्य संग्रहालय शिमला व भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला का भ्रमण किया। इसका उद्देश्य छात्रों में इतिहास के विभिन्न पहलुओं के प्रति रुचि पैदा करना तथा पाठ्यक्रम में निर्धारित विषयों की जानकारी देना था। इस भ्रमण के अंतर्गत छात्रों को हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, स्थापत्य कला, पांडुलिपियों, पुरातत्व अवशेषों, मुद्रा शास्त्र व इतिहास के अन्य पहलुओं की जानकारी विस्तार से प्रदान की गई। राज्य संग्रहालय के संग्रहाध्यक्ष डॉ. हरि चौहान इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे जिन्होंने राज्य संग्रहालय का विस्तृत विवरण छात्रों के सम्मुख प्रस्तुत किया।