यशस्विनी शर्मा व देवांशु कमल ने ज़िला स्तरीय “साइंस क्विज” में चमकाया गुरुकुल पीच वैली का नाम

0
261


निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोलर में आयोजित जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का कल शाम 7 नवंबर को समापन हो गया। जिसमे सब डिवीजन राजगढ़ की ओर से गुरुकुल पीच वैली स्कूल राजगढ़ से कक्षा आठवीं के देवांशु कमल तथा यशस्विनी शर्मा ने भाग लिया। जूनियर वर्ग का फाइनल क्विज बहुत ही अनुभवी क्विर मास्टर आशीष शर्मा ने लिया जो लगभग पिछले 10 वर्षों से बखूबी क्विज मास्टर की भूमिका निभा रहे है। फाइनल क्विज काफी रोमांचक था जिसमे इनका मुख्य मुकाबला पोंटा साहिब के बहुत ही प्रतिष्ठित स्कूल divine wisdom के बच्चों के साथ हुआ। लगभग चार राउंड तक बिल्कुल बराबर का स्कोर चल रहा था, पांचवे तथा छटे राउंड में लगातार लीड लेकर गुरुकुल के इन होनहारों ने जिला भर में प्रथम स्थान हासिल कर सभी को अचंभित कर दिया। अचंभित होने का मुख्य कारण यह था कि Dewine Wisdom स्कूल लगभग लगातार कुछ वर्षों से ये खिताब अपने नाम करते आ रहा था, गुरुकुल के बच्चों के लिये यह पहला मौका था। यशस्विनी तथा देवांशु अब राज्य स्तर पर होने वाले चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। जूनियर वैज्ञानिकों की इस उपलब्धि पर स्कूल, तथा समस्त राजगढ़ में खुशी की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here