निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़ : सहकारी बैंक शाखा नौहराधार में नाबार्ड के सौजन्य से ‘मंगला देवी आई० टी०आई० नौहराधार में एक ‘वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शाखा प्रबंधक उमेद सिंह कवर तथा सह प्रबंधक विशाल आर्य ने आईटीआई के विद्यार्थियों को बैंक की विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीई प्रधानाचार्य रविन्द्र ठाकुर ने की।
सर्वप्रथम शाखा प्रबंधक उमेद सिंह कंवर ने बैंक की विभिन्न जमा योजनाओं की विस्तार से चर्चा की जैसे बचत खाता, सावधि जमा योजना, सपनों का संचय, दैनिक जमा योजना आदि।
इसके उपरांत उन्होंने डिजिटल बैंकिंग के लाभ तथा इसके इस्तेमाल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में अवगत करवाया ।
तत्पश्चात् उच्च शिक्षा हेतू दी जाने वाली ऋण सुविधा के विषय तथा स्वरोजगार हेतू दिए जाने वाले ऋण की जानकारी दी अलग अलग तरह के राइनर में किस प्रकार वित्तीय अनुशासन होना चाहिए इस पर भी प्रकाश डाला गया।सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओ जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाः प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना आदि की जानकारी दी, इस साक्षरता शिविर में लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया।