किसी जानलेवा हादसे मौत का लोक निर्माण विभाग व हिमाचल प्रदेश सरकार कर रही इंतजार

0
230

सरकारी बस शिमला से तानदियो, व प्राइवेट बस पोंटा साहिब से तानदियो बस के चालक परिचलक इस सड़क में आने के लिए कर रहे मना।42-47 सीटर बस के लिए सड़क बहुत तंग, कभी कही से ठुक बज शिशा टूट जाना है, गड़े इतने की कोई दिन खाली नहीं जब कभी टायर में कट फट व पेंचर हो जाता है।सड़क में 4-5 पंचायत आती है नाया पंजोड़, सांगना, हल्ला, लोजा मानल, रास्त नेनिधार धीरईना, और 15-20 गावों अवाठा, तानदियो, कफेनू, नाया, कुकडेच, कलोना, रिठ,थाना,चीयोग, कोणला,शिर्मल, रिनोयी, मानल, मेहल, लोजा, गोला धाकर, हॉलधार, देवलाह, सुनाईली, मौजवाड़ी, खुबियाडी, रास्त व गोवाह, आदि गावों। फसले खेतों में सड़के बर्बाद, मंडी तक पहुंचाना मुश्किल कोई गाड़ी वाला आने के लिए राजी नहीं, स्कूल के बच्चे को स्कूल तक आना समय से पहुंचना मुश्किल, मरिज बीमार आदमी के लिए अस्पताल लाना मुश्किल 108-102 गाड़ियां आने के लिए कर रही मना, सिलेंडर गैस को भरवाना मुश्किल की गाड़ी आने के लिए कर रही मना, लोगों को आने-जाने की सुविधा नहीं पैदल आने के लिए खोलना पड़ता है मजबूर। सड़क को बनके बस शुरू होने से हो गया 6-7 साल उसे टाइम से लेकर अभी तक सड़क को बजट में लाने में सड़क में तीरिंग मेटलिंग करने का अभी कोई प्रावधान नहीं, हिमाचल प्रदेश सरकार अभी भी वन विभाग से एनओसी देने में समर्थ नहीं, स्थानीय पंचायत और गांव के बार-बार लोक निर्माण विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार वन विभाग से बार-बार आग्रह करने पर भी अभी तक noc मिली नहीं। स्थानीय विधायक मंत्री हर्षवर्धन चौहान, लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह, हिमाचल सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुकखु क्या सड़क में कोई अनहोनी मौत की घटना का करने का कर रहे इंतजार, पब्लिक के लिए अच्छी आवाज आई होना अच्छी सड़क होना, गांव और पंचायत क्षेत्र के लोगों के लिए सुविधा होना क्यों उचित नही समझते। इसमें सामाज सेवी जन सेवी कन्याल रणदीप शर्मा खाजटा यह बस चालक व परिचालक धमन नी भी यह जानकारी दी। एक बार नहीं बार-बार लोक निर्माण विभाग और हिमाचल प्रदेश सरकार तक बात पहुंचाई पर अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं । स्थानीय लोग कपील खाजटा, हेमदत, अनिल, दुला राम, ब्रमदत्त, रनसिंह, वार्ड सदस्य केदियाराम तोताराम महेंद्र सिंह चैतराम रविंदर जगपाल यशपाल पूर्व प्रधान दिवडू राम सतपाल अजता जीतराम,संतराम बाबूराम, प्रताप सीताराम,जगतराम,मोहन सिंह, हरिसिंह, दौलत राम, भीमसिंग,शेरसिंह, काकुराम, आदि सैकड़ो लोग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here