निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़: राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में केंद्रीय छात्र परिषद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के छात्र परिषद में कृतिका कश्यप बी ए तृतीय वर्ष को अध्यक्ष, कार्तिक लूथरा बी एस सी तृतीय वर्ष को उपाध्यक्ष, यंशिका पुंडीर बी काम द्वितीय वर्ष को सचिव, सुहानी तोमर बी ए प्रथम वर्ष को सह सचिव, के पद पर मनोनीत किया गया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार विद्यार्थियों का मनोनयन परीक्षा परिणाम के मेरिट आधार पर किया गया। अन्य मनोनीत सदस्यों में एन एस एस, एन सी सी, स्पोर्ट्स रोबर्स, रेंजर्स, रेड रीबन क्लब, आदी सदस्यों का मनोनयन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजेंद्र वर्मा द्वारा नव निर्वाचित महाविद्यालय केंद्रीय परिषद के सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय की छात्र परिषद के स्योंजक प्रोफेसर रमेश कुमार चौहान द्वारा इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शिक्षक, गैर शिक्षक वर्ग तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।