एनएचपीसी द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के अंतर्गत वॉकथॉन, मानव श्रृंखला और

0
348

एनएचपीसी द्वारा एनएचपीसी निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 समारोह के दौरान वॉकथॉन, मानव श्रृंखला और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । आर.के. चौधरी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक) , एनएचपीसी और संतोष कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी, एनएचपीसी की उपस्थिति में वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । वॉकथॉन में बड़ी संख्या में एनएचपीसी के कार्मिक और मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदाबाद के छात्रों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदाबाद के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल से एनएचपीसी निगम मुख्यालय तक बनाई गई मानव श्रृंखला थी, जिसका उद्देश्य सतर्कता के बारे में जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम के दौरान एनएचपीसी निगम मुख्यालय में छात्रों द्वारा सतर्कता जागरूकता के संबंध में एक ‘नुक्कड़ नाटक’ प्रस्तुत किया गया । एनएचपीसी के सभी कार्यस्थलों पर निबंध लेखन, वाद-विवाद, कविता पाठ, चित्रकला प्रतियोगिता आदि जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here