नाहन: उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) 14वीं बटालियन, क्षेत्रीय प्रतिक्रिया टीम-नालागढ़ द्वारा सिरमौर जिला में अपने फैमिलियराईजेशन अभ्यास के दौरान आज 25 अक्टूबर शुक्रवार को कलगीधार ट्रस्ट व इटरनल विश्वविद्यालय बड़ू साहिब, जिला सिरमौर में आपदा प्रबंधन विषय पर जन- जागरूकता अभियान, आपदा उपकरण प्रदर्शनी एवं मौक अभ्यास का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के प्रति- कुलपति ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के सहयोग से आज उनके संस्थान में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 24 सदस्यीय टीम, प्रभारी व सहायक कमांडेंट संतोष, निरीक्षक अजय कुमार व उप निरीक्षक अवतार सिंह के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन से संबंधित जन- जागरूकता, चर्चा, विचार विमर्श, आपदा उपकरण प्रदर्शनी एवं मौक अभ्यास का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की इस प्रशिक्षित टीम द्वारा लगभग 350 विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एवं तकनीकों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा व प्रशिक्षण प्रदान किया गया । इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया की संस्थान के लगभग 32 शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक स्टाफ भी इस प्रशिक्षण कार्य में सक्रिय रूप से भागीदार रहे।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी पच्छाद, डॉक्टर प्रियंका चंद्रा, तहसीलदार एवं कार्यकारी दंडाधिकारी प्रवीण कुमार, फील्ड कानूनगो (सेवानिवृत्त) विनोद कुमार, ग्रामीण राजस्व अधिकारी (लाना मच्छेर), संजीव कुमार व इसके अतिरिक्त निदेशक-कलगीधार ट्रस्ट, बडू साहिब देवेन्द्र सिंह, सेवादार काका वीर एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।