संगडाह व नौहराधार जिला सिरमौर में मॉक ड्रिल व जन-जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
248

राज्यव्यापी जन जागरूकता अभियान “समर्थ-2024” के अंतर्गत डी.डी.एम.ए. सिरमौर (हि.प्र.) के सहयोग से होमगार्ड और अग्निशमन विभाग द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,

नाहन: उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार आज वीरवार को आपदा जोखिम न्यूनिकरण “समर्थ -2024″ सुरक्षित निर्माण अभ्यास” के अवसर पर डी.डी.एम.ए. सिरमौर, होमगार्ड चतुर्थ बटालियन, नाहन और अग्निशमन केंद्र, नाहन की संयुक्त टीमों द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, संगडाह व नौहराधार जिला सिरमौर में संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
जिसमें संयुक्त रूप से लगभग 490 प्रतिभागियों/विद्यार्थियों को विभिन्न आपदाओं, जीवन रक्षक कौशल के बारे में जागरूक किया गया और मॉक ड्रिल भी करवाई गई। होमगार्ड टीम का नेतृत्व प्लाटून कमांडर, नरेश कुमार ने किया। अंत में प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, संगडाह व नौहराधार, जिला सिरमौर ने सभी बचाव दल, अग्निशमन दल का आभार व्यक्त किया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर, हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रायोजित राज्य व्यापी जन जागरूकता अभियान “समर्थ -2024” के अंतर्गत इस बहुमूल्य प्रशिक्षण -सह- जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए स्कूल की टीम और उनके पूरे स्टाफ व छात्रों को बधाई दी।
इस अवसर पर इस स्कूल के सभी छात्र, शैक्षिक व गैर-शैक्षिक स्टाफ भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here