साहित्य मनुष्यता की जिंदा रखने का माध्यम: डा स्नेही

0
345

ठियोग तहसील के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टीयाली में भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला शिमला द्वारा एक साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिमला जिले के साहित्यकारों ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और अपनी रचनाएं पढ़ी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कवि एवं साहित्यकार डॉ सत्यनारायण स्नेही ने कहा कि साहित्य मनुष्यता को जिंदा रखने का एक सशक्त माध्यम है, साहित्य पहले सत्य से अवगत करवाता है फिर सचेत करता है और साथ ही आनंद देता है। कार्यक्रम आयोजक जिला भाषा अधिकारी अनिल हार्ट ने कहा की विभाग बच्चों में साहित्यिक अभिरुचि पैदा करने के लिए ग्रामीण स्तर के शिक्षण संस्थानों में इस तरह के आयोजन करता है ।प्रधानाचार्य तजिंदर कौर ने कहा कि ग्रामीण स्कूलों में विद्यार्थियों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इस तरह के कार्यक्रम इन प्रतिभाओं को निखारने में सहायक सिद्ध होते हैं। चर्चित कवि दिनेश शर्मा ने स्लेट और स्वप्न कविता द्वारा कविता की सार्थकता स्पष्ट की ।कवि देशराज ने सिमटी दुनिया कविता प्रस्तुत की ,साथ ही दीप्ति सारस्वत ने आधी छुट्टी कविता द्वारा विद्यार्थियों की वाह वाही लूटी। विश्वविद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों में उषा सोना, अंजलि और स्वप्निल सूरयान ने प्रभावी कविता पाठ किया। टियाली स्कूल में व्याख्याता और कार्यक्रम के संयोजक लायकराम शर्मा ने कुशल संचालन किया और पाठशाला के विद्यार्थियों में इशिता,निशिका, गायत्री, सुरक्षा , गरिमा , अंकिता इत्यादि ने सस्वर कविता वाचन  किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here