निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़।:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पबियाना (शिक्षा खंड राजगढ़ जिला सिरमौर ) में क्लस्टर स्तर के “बाल मेला” का सफल आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर जी मौजूद रहे। पबियाना क्लस्टर के इस बाल मेले में सभी विद्यालयों ने भाग लिया , जिसमे लगभग 100 विद्यार्थियों ने अलग अलग प्रतियोगिता में अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी इस कार्यक्रम में एकल गायन, लोक नृत्य, क्विज, टी एल एम, साइंस मॉडल , स्किट व रोल पले तथा फन गेम के रूप में चैस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्णायक मण्डल की भूमिका में दिनेश सूर्या टी जी टी मांडिया घाट, वेद प्रकाश जे बी टी पबियाना तथा श्री कमल देव लेक्चर Eng पबियाना मौजूद रहे,जिन्होंने पूरे दिन भर इन बच्चों की प्रस्तुतियो को अपनी पैनी नजर से आँका। सात प्रतियोगिताओं में से रा व मा पा पबियाना ने चार गतिविधियों में प्रथम स्थान पर अपना कब्जा बनाया। साइंस मॉडल में पबियाना की परिधि ठाकुर ने प्रथम तथा सेर जगास ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य में पबियाना ने प्रथम तथा नेई नेटी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। चैस में पहला स्थान पबियाना कि छात्रा किंजल ने तथा नेई नेटी के छात्र देवांश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्किट एवं रोल पले पबियाना में प्रथम तथा राणा घाट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वंही क्विज प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय राणा घाट ने पहला तथा राजकीय उच्च विद्यालय नेई नेटी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। एकल गायन में मिडिल स्कूल धमून ने पहला तथा चंबिधार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। टी एल एम में दुधम मतियाना ने प्रथम तथा राणा घाट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य में स्थानीय विद्यालय पबियाना ने खूब तालियां बटौरी। कार्यक्रम तथा स्टेज का संचालन विद्यालय के अध्यापक दिनेश शर्मा ने बखूबी ढंग से किया। कार्यक्रम के अंत मे प्रदीप कुमार भोटा ने विभिन्न विद्यालयों से आये अध्यापकों तथा बच्चों का धन्यवाद किया । स्कूल के प्रधानाचार्य राजमन सिंह नेगी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में न केवल सांस्कृतिक विकास होता है बल्कि उनमे विश्वास तथा समस्या का सामना का हौंसला भी आता है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विद्यालय के सभी अध्यापक साथियों का धन्यवाद किया । उन्होंने अन्य विद्यालयों से इतने कम समय मे बच्चों को तैयार करके लाने के लिये उन सभी अध्यापकों की पीठ भी थपथपाई। उन्होंने प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले बच्चों को बधाई दीं तथा आगामी प्रतिस्पर्धा के लिये इन प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से कभी हार नही होती, बल्कि हर बच्चा कुछ न कुछ नया सीख कर ही जाता है