भूटली गांव की बेटी और चाढ़ना की बहू नीतू कुमारी ने जिला सिरमौर का नाम किया रोशन।

0
654

निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़।:”बेटियां हर क्षेत्र में बढ़ रही आगे ” यह बात नीतू कुमारी ने साबित कर दी , सिरमौर जिला के भूटली गांव की नीतू कुमारी की शादी कुछ साल पहले चाढना गांव के लिए हुए थी ।शादी के बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखा और नीतू ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत और परिश्रम से UGC NET परीक्षा में न केवल तीन बार नेट (सहायक प्रोफेसर के लिए योग्यता) पास किया, बल्कि एक बार JRF (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) भी हासिल की। नीतू कुमारी को 99.78 Percentile और देशभर में 63वीं रैंक के साथ टॉप 1% में जगह मिली । नीतू कुमारी ने जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है। नीतू कुमारी ने इस सफलता का श्रेय माता पिता, और शादी के बाद पति और परिवार का भरपूर सहयोग रहा है जिनके सहयोग से यह मुकाम हासिल हुआ है,नीतू कुमारी ने बारवीं की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम में बोगधार से पूरी करने के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज कंडाघाट से तीन वर्ष का डिप्लोमा कंप्युटर साइंस इंजीनियरिंग में पूरा किया। उसके बाद बीटेक अटल बिहारी वाजपेयी सरकारी इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रगतिनगर से 80% अंक के साथ पूरी की। उसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्व -विद्यालय से कंप्युटर साइंस में M.Tech. 85% के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया। नीतू कुमारी की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है और नीतू कुमारी औरों के लिए भी प्रेणना का स्तोत्र बनी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here