हेमंत चौहान, संगड़ाह :–श्री रेणुका बांध जन संघर्ष समिति की बैठक पंचायत भवन ददाहू में समिति अध्यक्ष योगेंद्र कपिला की अध्यक्षता में संपन्न हुई इसके उपरांत संघर्ष समिति की कोर कमेटी के सदस्य कार्यकारी महाप्रबंधक संजीव कुमार से मिला। संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को दोहराते हुए बांध प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि 17 वर्षों का लंबा समय बीतने के उपरांत अभी तक विस्थापितों की एक भी समस्या का समाधान नहीं हुआ बुधवार को पंचायत भवन ददाहू में आयोजित श्री रेणुका बांध जन संघर्ष समिति की बैठक में बांध प्रबंधन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए समिति अध्यक्ष कपिला ने बांध प्रबंधन द्वारा बनाए जा रहे एम पी ए एफ कार्ड विस्थापित परिवारों के लिए मात्र एक छलावा बताया। उन्होंने कहा कि डूब क्षेत्र में जाकर कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर बांध प्रबंधन विस्थापित परिवारों की सहानुभूति प्राप्त करना चाहता है जिसमें विस्थापित परिवार उनके झांसें में आने वाले नहीं।संयोजक प्रताप सिंह तोमर व महासचिव संजय चौहान ने कहा कि पूर्व महाप्रबंधक आर के चौधरी बीओडी बैठक न होने का राग अलापते रहते थे लेकिन अब तो दो माह पूर्व बीओडी की बैठक आयोजित हो चुकी है लेकिन अभी तक विस्थापितों की किसी भी समस्या का समाधान हुआ या नहीं यह बताने में बांध प्रबंधन इधर उधर की हांक रहा है।बांध प्रबंधन कार्यालय में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में संघर्ष समिति द्वारा रखी गई मांगों पर बांध प्रबंधन संघर्ष समिति को संतुष्ट नहीं कर सका। बांध प्रबंधन के कार्यकारी म संजीव कुमार ने बताया के 114 गृह विहीन परिवारों की सूची जिलाधीश सिरमौर को भेजी गई है लेकिन इस संदर्भ में दादाहु संगड़ाहा नोहराधार आदि तहसीलों से जिलाधीश द्वारा मांगी गई सूची अभी तक उन्हें नहीं भेजी गई है विस्थापितों की मांगो पर उन्होंने कहा कि बीओडी की बैठक में मुख्य सचिव द्वारा बांध प्रबंधन को गग्गल एयरपोर्ट में किस प्रकार लोगों का पुनर्स्थापना हुआ है इसका सर्वे करने के आदेश दिए उसके उपरांत ही आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगीबैठक में संयोजक प्रताप सिंह तोमर, महासचिव संजय चौहान मुख्य सलाहकार राजकुमार शर्मा कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र शर्मा जयप्रकाश शर्मा, अमरचंद,अरुण कुमार शर्मा बालवीर चौहान टीकाराम शर्मा, भारत सिंह प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।