अभ्युदय यूथ क्लब अंचल श्री रेणुका जी द्वारा तीन दिवसीय अंचल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

0
252

श्री रेणुका जी, हेमन्त चौहान : अभ्युदय यूथ क्लब अंचल श्री रेणुका जी द्वारा तीन दिवसीय अंचल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन श्री रेणुका जी आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती जूना सरकार, श्री हरि कथा के संभाग दक्षिण हिमाचल प्रदेश के समिति अध्यक्ष सुरेश शर्मा, अंचल अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, राजकीय महाविद्यालय श्री रेणुका जी ददाहू के राजनीति शास्त्र के प्रोफेसर रमेश शर्मा, महिला समिति की प्रभारी रक्षा देवी, संच जमटा की समिति अध्यक्षा ममता ठाकुर और डी०ए० स्पोर्ट्स और रॉयल स्टूडियो के मालिक संजय ठाकुर ने किया । समापन अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती, जूना सरकार ने प्रतिभागियों को संस्कारों और धर्म के प्रति जहां शिक्षित किया, वहीं सामाजिक कुरीतियों के प्रति भी सचेत किया । श्री हरि कथा के दक्षिण हिमाचल प्रदेश के संभाग समिति अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने भी समापन अवसर पर अपने विचार प्रकट किए और प्रतिभागियों को एकल अभियान द्वारा चलाई जा रही मुहिम के प्रति जागरूक किया व खेलकूद मे भाग लेने आए प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया । राजकीय महाविद्यालय श्री रेणुका जी ददाहू के राजनीति शास्त्र के प्रोफेसर रमेश शर्मा ने भी अपने संबोधन में बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें बड़ों का सम्मान, मोबाइल की लत न लगाने, अपने कैरियर की तरफ ध्यान देने व सामाजिक बुराइयों को नष्ट करने के लिए प्रेरित किया । खेलकूद प्रतियोगिता में पांच विधान सभा क्षेत्र के 10 संचों से 20 टीमों के लगभग 260 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में संच चांदनी ने प्रथम और संच धारटीधार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । वहीं बालकों के वर्ग में संच सेनधार ने प्रथम और संच चांदनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । बालकों की 100 मीटर दौड़ में संच सैनधार के राहुल ने पहला स्थान और धारटीधार के दीपक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । इसी वर्ग की 200 मीटर दौड़ में संच कोटिधिमान के अनुराग ठाकुर ने पहला, सैनधार के अनिल ने दूसरा स्थान, 400 मीटर दौड़ में संच चांदनी के शिवकमल ने प्रथम और माजरा संच के दक्ष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । बालकों के वर्ग में लंबी कूद में चांदनी संच के शिवकमल ने प्रथम स्थान और कोटीधीमान संच के अनुराग ठाकुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । ऊंची कूद में संच कोटीधीमान के अनुराग ठाकुर ने प्रथम स्थान और संच जामन की सैर के हर्ष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । कुश्ती में 48 किलो भार और 51 किलो भार के प्रथम स्थान पर संच माजरा के बालक रहे । बालिकाओं के वर्ग की 100 मीटर दौड़ में संच सैनधार की श्वेता ने पहला स्थान और संच सैनधार की ही आशिमा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर दौड़ में सैनधार की श्वेता ने पहला और संच जमटा की शिवांशी सैनधार ने दूसरा स्थान, 400 मीटर दौड़ में संच सैनधार की अदिति ने प्रथम और कोटिधिमान संच की अनुभवी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । लंबी कूद में सैनधार संच की हिना ने प्रथम और कोटीधीमान संच की मानवी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । ऊंची कूद में सैनधार संच की हिना ने प्रथम और सराहां संच की प्रियंका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । वहीं क्लब द्वारा आयोजित अंचल सम्मेलन में आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिता में संच चांदनी की युक्ति ने प्रथम स्थान और संच धारटीधार की अक्षी ने दूसरा स्थान, समूहगान प्रतियोगिता में संच धारटीधार ने प्रथम स्थान और जमटा संच ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । सामूहिक देशभक्ति नृत्य में पहला स्थान संच संगडाह और दूसरा स्थान संच कोटि धीमान ने प्राप्त किया ।

एकल नृत्य में संच संगडाह की तमन्ना शर्मा ने पहला स्थान और संच कोटिधीमान की रेणु तोमर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । रामायण पर प्रस्तुत झांकी में पहला स्थान संच कोटीधीमान की शिवानी ने प्राप्त किया । योग प्रतियोगिता में संच चांदनी की साक्षी शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और दूसरा स्थान संच बिरला बायला की पूजा शर्मा ने प्राप्त किया । मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और अंचल अध्यक्ष द्वारा प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मैडल ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया समापन अवसर पर खेलकूद के संयोजक एवम अंचल श्री रेणुका जी के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बेहतर सेवाओं के लिए अभियान प्रमुख संदीप कुमार, खेलकूद प्रशिक्षक चमन पुंडीर, अंचल व्यास कथाकार उषा शर्मा और सभी संच प्रशिक्षको को विशिष्ट सेवा सम्मान से नवाजा और सभी मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों, समिती सद्स्यों, अंचल टोली, संच प्रशिक्षको, कार्यकर्ताओं, आचार्यों और खिलाड़ियों का खेलकूद को सफल बनाने के लिए धन्यवाद भी किया । इस अवसर पर अंचल प्रमुख चांदनी ठाकुर, अभियान प्रमुख संदीप कुमार, खेलकूद प्रशिक्षक चमन पुंडीर, अंचल व्यास कथाकार उषा शर्मा के अलावा संच प्रशिक्षक अनुराधा, रूबीना, भावना, सुमन, कुसुम, भावना शर्मा, भगवती, मनीषा, पूजा, प्रोमिला शर्मा, संच व्यास कथाकार सीमा, पल्लवी शर्मा, सुनीला शर्मा और 50 आचार्यों के अलावा लगभग 230 खिलाड़ी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here