श्री रेणुका जी, हेमंत चौहान: अभ्युदय यूथ क्लब अंचल श्री रेणुका जी द्वारा तीन दिवसीय अंचल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व सैनिक संगठन श्री रेणुका जी संगडाह के श्री रामलाल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, हवलदार श्री रणदीप शर्मा, संस्थापक एवं मीडिया प्रभारी, सूबेदार श्री नरेंद्र सिंह पुंडीर वरिष्ठ सलाहकार, हवलदार श्री यशपाल शर्मा जी उपाध्यक्ष, हवलदार श्री ज्ञान ठाकुर जी हरिपुरधार, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री नरदेव शर्मा, सेवानिवृत एसडीओ व राजकीय महाविद्यालय श्री रेणुका जी स्थित ददाहू के शिक्षक अभिभावक संघ के वर्तमान अध्यक्ष नंदलाल शर्मा, पूर्व सैनिक रणदीप शर्मा, श्री गोविंद पंवार, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाटगढ़, राजकीय महाविद्यालय श्री रेणुका जी स्थित ददाहू की हिंदी की प्रोफेसर नीलम अंगिरस से करवाया गया । शुभारंभ अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का मनोबल बढ़ाया और साथ ही उन्हें सामाजिक क्षेत्र में फैली कुरीतियों का खात्मा करने के लिए प्रेरित किया ।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में पांच विधान सभा क्षेत्र से 20 टीमों के लगभग 260 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । शुभारंभ अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता में संच धारटीधार ने माजरा को हराया । ऊंची कूद में लड़कों की श्रेणी में प्रथम स्थान अनुराग तोमर संच कोटिधीमान ने प्राप्त किया । दूसरे स्थान पर संच जामन की सैर के हर्ष ने प्राप्त किया । इसी प्रतियोगिता में लड़कियों के वर्ग में संच सैनधार की हिना ने पहला और बनाह की सेर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । शुभारंभ अवसर पर अंचल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, संभाग प्रशिक्षक चांदनी ठाकुर, अभियान प्रमुख संदीप कुमार अंचल उपाध्यक्षा प्रियंका देवी, खेलकूद प्रशिक्षक चमन पुंडीर, अंचल व्यास कथाकार उषा शर्मा, के अलावा संच प्रशिक्षक अनुराधा, रूबीना, भावना, सुमन, कुसुम, भावना शर्मा, भगवती, मनीषा, पूजा, प्रोमिला शर्मा,संच व्यास कथाकार सीमा, पलव्वी शर्मा और 50 आचार्यों के अलावा 238 खिलाड़ी उपस्थित रहे