एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण- II के श्री निर्मल सिंह, कार्यपालक निदेशक/परियोजना प्रमुख तथा श्री प्रकाश चंद, पार्बती-III पावर स्टेशन प्रमुख ने दिनांक 11 अक्तूबर 2024 को उपायुक्त, जिला कुल्लू श्रीमती तोरुल एस रवीश को अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा-2024 के लिए संयुक्त रूप से प्रयोजन राशि रुपए दस लाख तथा वालीबॉल टूर्नामेंट के लिए रुपए चार लाख जीएसटी सहित कुल सोलह लाख बावन हजार रुपये की राशि का चेक सौंपा । इस मौके पर श्री निर्मल सिंह ने कुल्लू दशहरा के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर श्री अंगद कुमार, महाप्रबंधक (सिविल), डॉ.राकेश प्रसाद, समूह वरिष्ठ प्रबंधक(पुस्तकालय),श्री जी.टी.एस.राजू, समूह वरिष्ठ प्रबंधक (मा.सं.) उपस्थित रहे। उपायुक्त, जिला कुल्लू ने एनएचपीसी का इस योगदान के लिए धन्यवाद किया।