एनएचपीसी पार्बती परियोजना चरण – II आवासीय परिसर में शिशु गृह (Creche) एवं बाल उद्यान का उदघाटन

0
357

एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण – II के कार्यपालक निदेशक श्री निर्मल सिंह ने दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को पार्बती परियोजना चरण – II के आवासीय परिसर नगवाई में शिशु गृह एवं बाल उद्यान का उद्घाटन किया। श्री सिंह ने शिशु गृह का उद्घाटन करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए एक सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाना है ताकि वें अपने बच्चों के प्रति निश्चिंत रह सके तथा अपना महत्वपूर्ण योगदान एनएचपीसी के कार्यों में दे सके। इस शिशु गृह में छोटे बच्चों के लिए खेलने व सोने की सुविधा भी है। इसके साथ साथ बाल उद्यान में बच्चों के लिए अच्छे अच्छे जंगल रंबल प्ले ज़ोन, ट्रैम्पोलिन, सीसॉ, स्प्रिंग राइड तथा मेरी गो राउंड लगवाएँ गए है जिसमे कार्मिको के बच्चे खेल सकते है। इस कार्यक्रम में परियोजना के श्री रंजीत सिंह, महाप्रबंधक(यांत्रिक), डॉ.ज्योतिर्मेय जैन, महाप्रबंधक(चिकित्सा), श्री अंगद कुमार, महाप्रबंधक(सिविल),श्री राजेन्द्र सिंह रावत, उप महाप्रबंधक(वित),श्रीमती श्र्वेता ओझा, उप महाप्रबंधक (मा.सं.), श्री अरविंद कौशिक, उप महाप्रबंधक (मा.सं.) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here