शिवाबदार के नयोल में गहरी खाई में गिरी जीप, एक युवक मौत, दूसरा घायल,

0
374

मंडी (नितेश सैनी): जिला मंडी के मंडी-शिवाबदार सड़क मार्ग पर एक जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिस कारण एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह दो युवक सरोआ से जीप नंबर एचपी 76-1136 पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहे थे. जैसे ही जीप मंडी-शिवाबदार सड़क मार्ग पर नयोल के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर खाई में गिर गई। जिस कारण एक युवक की मौका पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है। वही, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस हादसे में 32 वर्षीय युवक की मौत होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। युवक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांच की जा रही है। हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here