एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण – II में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान

0
359

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के उपलक्ष्य में एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण – II में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के सहयोग से एनएचपीसी चिकित्सालय, नगवाई कार्यालय परिसर में दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। परियोजना के डॉ. ज्‍योतिर्मय जैन, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) और श्री अंगद कुमार, महाप्रबंधक (सिविल) ने शिविर का उद्घाटन करते हुए बताया कि इस दिवस का उद्देश्य लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के बारे में शिक्षित करना तथा अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना है। रक्तदान शिविर में पार्बती परियोजना के कर्मियों और संविदा कर्मियों ने रक्तदान किया। इस रक्तदान में 20 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। श्रीमती श्वेता ओझा, उप महाप्रबंधक(मा.सं.),श्री राजेंद्र सिंह रावत,उप महाप्रबंधक (वित्त), डॉ.मीरा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्री अरविंद कौशिक, उप महाप्रबंधक(मा.सं.), डॉ.पिंकी कुमारी रॉय, ग्रुप वरिष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के वरिष्ठ तकनीशियन श्री भीर सिंह अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here