मोटे अनाजों व पारंपरिक व्यंजनों के महत्व के बारे दी जानकारी

0
709

निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़: निदेशालय महिला एवं बाल विकास हिमाचल प्रदेश के अधीन संचालित बाल विकास परियोजना राजगढ़ में पोषण माह 2024 के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन पर्यवेक्षक वृत्त चंदोल की ग्राम पंचायत शाया सनोरा में किया गया | जिसमे बाल विकास परियोजना अधिकारी राजगढ़ पवन कुमार, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी श्रुति जोशी, प्रधान ग्राम पंचायत शाया सनौरा रणवीर ठाकुर , वृत्त पर्यवेक्षक कृष्णा माल्टा , प्रेम लता, बिमलेश शर्मा , प्रोमिला शर्मा, बाला देवी, सुरक्षा शर्मा एवं सतिंदर कौर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित स्वयं सहायता समूहों, महिला मंडल की सदस्य, पंचायत के सहभागियों सहित महिलाओं ने भाग लिया | मुख्यातिथि खंड विकास अधिकारी राजगढ़ तपेंदर नेगी ने पोषण अभियान व स्वच्छता अभियान पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी और पौष्टिक आहार की महत्ता के बारे में महिलाओं को जागरूक किया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी पवन कुमार ने विभाग द्वारा जन कल्याण हेतु चलाई जा रही विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जैसे मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना , मुख्य मंत्री सुख शिक्षा योजना, वन स्टॉप सेंटर , मुख्यमंत्री कन्यादान योजना , मुख्या मंत्री शगुन योजना , बेटी है अनमोल योजना , तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनाओ के बारे में भी अवगत कराया | प्रधान ग्राम पंचायत शाया सनौरा रणवीर ठाकुर ने स्वच्छता अभियान बारे जानकारी दी और समस्त जन समुदाय से अपनी जिम्मेदारी को समझने व निर्वहन करने का आह्वाहन किया। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी श्रुति जोशी ने सभी महिलाओं को पोष्टिक आहार के साथ ही अपने खान पान के व्यवहार में बदलाव लाने बारे विचार व्यक्त किए।

सर्वप्रथम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ । तत्पश्चात मुख्यातिथि, बाल विकास परियोजना के अधिकारियों के द्वारा पोषाहार सामग्री की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया | इस अवसर पर पर्यवेक्षक वृत्त धमांदर, चंदोल, टपरोली व शरगांव के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं नुक्कड़ नाटक / समूह गान के द्वारा संतुलित पोषाहार , मोटे अनाजों व पारंपरिक व्यंजनों के महत्व बारे में जन समूह को अवगत कराया | बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि पोषण माह मनाने यही उद्देश्य है कि लोग सही पोषण ले ताकि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे तथा हमारे शरीर में कोई बीमारी न हो |
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ पोषण आधारित गीतों के माध्यम से जागरूकता सन्देश दिए गोद भराई तथा बच्चो का वजन व लम्बाई की जाँच भी की गयी । स्वस्थ बालक बालिका प्रतिस्पर्धा के द्वारा जन समूह को बच्चों के स्वास्थ्य निगरानी बारे में जागरूक किया । मुख्य अतिथि द्वारा पोषण शपथ व स्वच्छता शपथ दिलाकर उपस्थित जनसमूह को अपने कर्तव्यों की जिम्मेदारी का निर्वहन करवाने बारे आह्वाहन किया गया । चिकित्सा विभाग के सौजन्य से से एचo बीo टेस्टिंग भी की गई ।कार्यकर्ताओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिविर को यादगार बनाया गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here