रामपुर परियोजना ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत क्लीन स्ट्रीट फ़ूड का किया आयोजन

0
442


सुरजीत नेगी/रामपुर बुशहर।: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत रामपुर परियोजना प्रबंधन द्वारा क्लीन स्ट्रीट फुुड हब का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तरह तरह के व्यंजन बनाए गए। साथ ही यहां पर लगी प्रदर्शनी को लोगों ने न केवल निहारा बल्कि स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी चखा। इस मौके पर रामपुर परियोजना के प्रमुख विकास मारवाह विशेष रूप से मौजूद रहे। इस आयोजन पर बायल गाँव के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा हिमाचल प्रदेश के तरह तरह के परंपरागत व्यंजनों को परोसा गया।

महिलाओं ने पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजन परोसे

परियोजना प्रमुख ने महिलाओं द्वारा बनाये परंपरागत व्यंजनों की प्रशंसा की एवं उनका इस कार्यक्रम में भाग लेने पर धन्यवाद करते हुए महिलाओं को रामपुर परियोजना कार्यालय व आवासीय परिसर के नजदीक इस तरह के व्यंजनों का स्टाल लगाने के लिए कहा गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने स्वयं सहायता समूहों को अपना व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन करने के लिए इंडक्शन कुकर का आवंटन किया। इसी कार्यक्रम के साथ माँ के नाम केम्पेन के तहत पंचायत गडेज के गॉव कोयल में पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडल व युवक मंडल, कोयल के सहयोग से 100 पौधे लगाये गये। परियोजना प्रमुख ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण में संतुलन बनाने व प्रदुषण को कम करने के लिए अधिक से अधिक पेड लगाने की अपील की। परियोजना प्रमुख, ई. विकास मारवाह,ने एसजेवीएन, प्रबंधन का नैतिक एवं नीतिगत सहयोग करने के लिए आभार जताया।:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here