निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़: महाविद्यालय राजगढ़ के युवा टूरिज्म क्लब ,एनसीसी तथा ट्रैकिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक टूरिज्म /ट्रैकिंग टूर का आयोजन 27. 09. 2024 ‘ विश्व पर्यटन दिवस’ पर किया किया गया । जिसमें विद्यार्थीयों ने महाविद्यालय राजगढ़ से “सूर धार” जो की राजगढ़ महाविद्यालय से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक अत्यंत सुंदर स्थान है की यात्रा की। इस यात्रा का उद्देश्य स्थानीय क्षेत्र में स्थित प्राचीन धार्मिक पर्यटन स्थल की जानकारी प्राप्त करना तथा साथ ही विद्यार्थियों का शारीरिक विकास तथा उनमें सहयोग की भावना विकसित करना था। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रोफेसर अमिता मेहता व डॉ.शशी किरण द्वारा किया गया। इस ट्रिप में महाविद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।