नदियों का संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण डॉ शिव भारद्वाज।

0
440


निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ की एनसीसी इकाई वह युवा टूरिज्म क्लब के द्वारा युवा टूरिज्म दिवस के उपलक्ष में “भारतीय नदियां संस्कृतियों की जननी” पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉक्टर शिव भारद्वाज सहायक आचार्य इतिहास राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ थे । उन्होंने बहुत ही सुंदर तरीके से नदियां एवं संस्कृति का संबंध इसका महत्व व सभी प्रकार की सभ्यताएं जो की नदी किनारे बसी वह फली फली का विवरण दिया इसके संरक्षण की जिम्मेदारी का भी बच्चों से आवाहन किया इस कार्यक्रम के आयोजक प्रोफेसर अमित मेहता वह डॉक्टर शशी किरण विशेष रूप से मौजूद रहे प्राचार्य महाविद्यालय डॉक्टर राजेंद्र वर्मा ने कहा कि पर्यटन के साथ संस्कृती का संरक्षण भी अति आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here