निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ की एनसीसी इकाई वह युवा टूरिज्म क्लब के द्वारा युवा टूरिज्म दिवस के उपलक्ष में “भारतीय नदियां संस्कृतियों की जननी” पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉक्टर शिव भारद्वाज सहायक आचार्य इतिहास राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ थे । उन्होंने बहुत ही सुंदर तरीके से नदियां एवं संस्कृति का संबंध इसका महत्व व सभी प्रकार की सभ्यताएं जो की नदी किनारे बसी वह फली फली का विवरण दिया इसके संरक्षण की जिम्मेदारी का भी बच्चों से आवाहन किया इस कार्यक्रम के आयोजक प्रोफेसर अमित मेहता वह डॉक्टर शशी किरण विशेष रूप से मौजूद रहे प्राचार्य महाविद्यालय डॉक्टर राजेंद्र वर्मा ने कहा कि पर्यटन के साथ संस्कृती का संरक्षण भी अति आवश्यक है।