अण्डर- 19 छात्रा वर्ग की जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मांडियाघाट पाठशाला ने किया तीन ट्रॉफियों पर कब्जा

0
1120


निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़

10 छात्राएं करेंगी राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सिरमौर का प्रतिनिधित्व।
पोंण्टा साहिब के मानपुर देवड़ा में 18/ 9 /24 से 21/ 9/ 2024 तक खेली गई खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडियाघाट की छात्राओं ने ताइक्वांडो और बॉक्सिंग में प्रथम स्थान तथा जूडो में द्वितीय स्थान प्राप्त कर ट्राफियां अपने नाम की। ताइक्वांडो में महक, अर्चिता, आस्था, कृतिका, आकृति, श्रुतिका और हर्षिता ने गोल्ड मेडल हासिल किया। वही बॉक्सिंग में अर्चिता, श्रुतिका और आस्था ने गोल्ड मेडल तथा कृतिका ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। जूडो प्रतियोगिता में रौनक व तमन्ना ने गोल्ड मेडल और सोनाक्षी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। कुराश प्रतियोगिता में प्रिया ने गोल्ड मेडल हासिल किया। प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा नीलम ठाकुर ने बताया कि गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली सभी छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिरमौर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे जो कि जिला शिमला के सरस्वती नगर में खेली जाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य भाग सिंह ने सभी बच्चों और शारीरिक शिक्षक नीलम ठाकुर एवं अनिल बनयाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here