एसजेवीएन रजत जयंती महिला एवम बाल विकास योजना के तहत प्रभावित परिवार को सहायता

0
425

सुरजीत नेगी/ रामपुर बुशहर।
नाथपा झाकड़ी परियोजना के कुमार कार्यकारी निदेशक एवम परियोजना प्रमुख मनोज कुमार द्वारा एसजेवीएन फाउंडेशन एनजेएचपीएस झाकड़ी के माध्यम से एसजेवीएन रजत जयंती महिला एवम बाल विकास योजना के तहत परियोजना प्रभावित परिवार और परियोजना प्रभावित क्षेत्र की (बी पी एल) परिवार से संबंध रखने वाली चार महिलाओं को प्रसव के उपरांत 5000/- रूपये की प्रोत्साहन राशि तथा 1000/- रूपये की राशि से पोषाहार और शिशु देखभाल से संबंधित सामग्री उपहार में दी गई। इस अवसर पर परियोजना के अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष एवम अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here