निशेष शर्मा (संवाददाता राजगढ़) : राजगढ़ में पोषण माह के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन राजगढ़ में किया गया। जिसमे बाल विकास परियोजना अधिकारी राजगढ़ के वृत्त पर्यवेक्षक कृष्णा माल्टा, प्रेम लता, बिमलेश शर्मा प्रोमिला शर्मा, बाला देवी, सुरक्षा शर्मा एवं सतिंदर कौर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित 75 महिलाओं ने भाग लिया। मुख्यातिथि डॉ० दीपिका ने एनीमिया पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी और पौष्टिक आहार की महत्ता के बारे में महिलाओं को जागरूक किया। खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय से इंदु वर्मा ने एन०आर०एल०एम० के माध्यम से महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही स्वयं रोजगार की योजनाओं के बारे में बताया।
एफ०पी०ओ० की कार्यकारी अधिकारी मोनिका ठाकुर ने लघु किसान के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे बताया महिलाओं की जानकारी दी कि किस प्रकार छोटे किसान महिलाएं सीधे अपने उत्पादों को मंडी तक पहुंचा सकते है।
सर्वप्रथम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ । तत्पश्चात मुख्यातिथि डॉ० दीपिका, बाल विकास परियोजना के अधिकारियों के द्वारा पोषाहार सामग्री की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया । इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा संतुलित पोषाहार, मोटे अनाजों व पारंपरिक व्यंजनों के महत्व बारे में जन समूह को अवगत कराया। उन्होंने ये भी बताया कि पोषण माह मनाने यही उद्देश्य है कि लोग सही पोषण ले ताकि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे तथा हमारे शरीर में कोई बीमारी न हो जिला बाल संरक्षण इकाई से कुलदीप ने संरक्षण इकाई के द्वारा बच्चों के संरक्षण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त कृष्णा, पर्यवेक्षक ने बाल विकास परियोजना के माध्यम से महिला बाल विकास विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, मुख्य मंत्री सुख शिक्षा योजना, वन स्टॉप सेंटर, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्या मंत्री शगुन योजना, बेटी है अनमोल योजना तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाओ के बारे में भी अवगत कराया । इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ पोषण आधारित गीतों के माध्यम से जागरुकता सन्देश दिए गोद भराई तथा बच्चो का वजन व लम्बाई की जाँच भी की गयी। स्वस्थ बालक बालिका प्रतिस्पर्धा के द्वारा जन समूह को बच्चों के स्वास्थ्य निगरानी बारे में जागरूक किया। कार्यकर्ताओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिविर को यादगार बनाया गया ।