कांग्रेस ने हिमाचल के बाद हरियाणा में खोली अपनी झूठ की दुकान : राकेश जम्वाल

0
421

कहा, हिमाचल में मेनिफेस्टो बना रद्दी का ढेर

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को जारी कर रही नोटिस सरकार

मंडी : हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने कांग्रेस पर उसकी झूठी गारंटियों को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने हिमाचल के बाद अब हरियाणा में भी अपनी झूठ की दुकान खोल ली है। उन्होंने कांग्रेस के हरियाणा को लेकर जारी किए गए चुनाव घोषणा पत्र को लेकर कहा कि कांग्रेस अब हिमाचल के बाद हरियाणा की जनता को गारंटियों के नाम पर गुमराह करने के प्रयास में है।
जम्वाल ने वीरवार को यहां कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ और भ्रम की नींव पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल की जनता को ठगा और अब पड़ोसी राज्य हरियाणा में अपनी झूठ की दुकान खोल कर बैठ गई है। उन्होंने कहा कि जब हिमाचल का विधानसभा चुनाव था तब भी कांग्रेस यही कहा था कि सत्ता में आने पर हर महिला को 1500-1500 रुपए देंगे और आज हरियाणा में उन्ही महिलाओं को 2000 रुपए में ठग रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस की नजर में महिलाओं के वोट की कीमत 1500 रुपए और 2000 रुपए हैं‌। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल में हालात क्या हैं, यह सामने आ चुका है, जहां सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे पा रही है।
विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि हरियाणा में जो हिमाचल की तर्ज पर सात गारंटियां कांग्रेस ने दी है, वह वास्तव में हिमाचल में‌ ‌दी गारंटियों का ही कॉपीपेस्ट है। उन्होंने कहा कि ज़ब कांग्रेस इन गारंटियों से हिमाचल में मुकर गई तो हरियाणा में कैसे पूरा करेगी, यह सोचने का विषय है। उन्होंने कहा कि सामाजिक पेंशन और OPS देने के नाम पर आज हिमाचल में आर्थिक संकट जैसी सफाई देकर वेतन भोगी व पेंशन भोगी लोगों को समय पर उनके हक नहीं दे पा रहे हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में 25 लाख का लाभ देने वाली कांग्रेस जयराम सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र की सबसे बेहतरीन योजनाओं, जिसमें 5 लाख तक लोग इलाज करवा सकते थे, को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक अस्पतालों को 300 करोड़ से अधिक की राशि सरकार नहीं दे पाई है, जिससे यह योजना भी हिमाचल में दम तोड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी हिमाचल में5 लाख रुपए का लाभ हिमाचल की जनता को नहीं दे पाई वह हरियाणा में 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा कैसै देगी। इससे स्पष्ट है कि यह कांग्रेस का महज एक जुमला है।

राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस हिमाचल के समान ही हरियाणा में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात करती है, परन्तु हिमाचल में जो 125 यूनिट भाजपा की सरकार देती आयी है, उसे भी बंद कर दिया गया है। जहां तक रोजगार की गारंटी की बात है, इसकी हवा तो उस समय ही निकल गई ज़ब मुख्यमंत्री सुक्खू ने विधानसभा के अंदर कह दिया कि इस तरह की कोई गारंटी कांग्रेस ने न दी है और न ही उनके मेनिफेस्टो में है। परंतु सदन में मुख्यमंत्री की किरकिरी उस समय हुई ज़ब खुद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनका मेनिफेस्टो पढ़ा गया।
विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस ठगों का ऐसा झुंड है जो अपने लाभ के लिए मुफ्त-मुफ्त के बोर्ड से अपनी दुकानदारी सजा कर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि ज़ब हिमाचल में इसका लाभ मिल गया तो पलट कर कहा गया कि भाजपा ने फ्रीबीज के सहारे चुनाव लड़ा, परंतु मुख्यमंत्री जी फ्रीबीज उसे कहा जाता है जिसे पहले हिमाचल में बांटा गया और अब हरियाणा में कांग्रेस पार्टी द्वारा बांटा जा रहा है। उन्होंने हरियाणा कि जनता से आह्वान किया कि हिमाचल की जनता आज कांग्रेस को चुनने के अपने निर्णय पर पछतावा कर रही है। इसलिए हरियाणा में यह स्थिति न हो तो कांग्रेस के इस दोगले चेहरे पर विश्वास न कर इनकी गारंटियां हिमाचल में कितनी पूरी हुई, इस पर अवश्य विचार और पड़ताल करे।‌

विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि शिमला में मस्जिद विवाद पर भी प्रतिशोध की भावना से कार्य कर रही है। एक सामाजिक विरोध, जिसमें समाज के सभी लोग राजनितिक दल छोड़ सम्मिलित हुए, उसमें भाजपा के लोगों पर प्रतिशोध की भावना के साथ कार्रवाई की जा रही है। सरकार निरंकुश होती जा रही है और लोकतंत्र के चौथा स्तंभ जो समाज को वस्तुस्थिति दिखाता है उन मीडिया कर्मियों को भी नोटिस जारी कर डराया धमकाया जा रहा है। इससे यही प्रतीत हो रहा है कि हिमाचल में कांग्रेस राज में लोकतंत्र का गला घोंटकर तानाशाही का राज हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here