उत्कृष्ट महाविद्यालय सन्जौली के ईको क्लब द्वारा किया गया पौधारोपण

0
629

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),

22 व 23 अगस्त को उत्कृष्ट महाविद्यालय सन्जौली की प्रधानाचार्य प्रोफ. भर्ती बागरा के मार्गदर्शन से ईको क्लब के अध्यापको एवं छात्रों द्वार पौधारोपण किया गया। यह पौधारोपण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण दिवस पर शुरु किए गए प्लांट फ़ॉर मदर अर्थ अभियान, एक पेड़ माँ के नाम के अन्तर्गत किया गया है। यह पौधारोपण दिनांक 22 अगस्त को जाखू के समीप बेन्मोरे वार्ड में किया गया। इस पौधारोपण की शुरुआत प्रधानाचार्य द्वारा एक पौधा लगाकर और सभी प्रतिभागियों को हौसला व इस कार्य को करने के लिए बधाई दे कर हुई। इस कार्य में महाविद्यालय के ईको क्लब की प्रमुख प्रोफ. दीप्ति गुप्ता और सदस्य प्रोफ. सुशील शर्मा और प्रोफ. सरला ठाकुर के साथ लगभग सौ छात्र शमील रहे। अध्यापक व छात्रों ने मिलकर चेडृस देओदरा के लगभग सौ पौधे लगाए। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों ने मिलकर जाखू क्षेत्र के पास के इलाकों में साफ सफाई भी करी। 23 अगस्त को प्राधान्यचर्या के मर्गदर्शा से महाविद्यालय के ईको क्लब ने महाविद्यालय के परिसर में भी पौधारोपण किया। इस कार्य में भी ईको क्लब की प्रमुख प्रोफ. दीप्ति गुप्ता और सदस्य प्रोफ. सुशील शर्मा के साथ प्रोफ. मोना शर्मा और प्रोफ. हिमानी सक्सेना शमील रहे। महाविद्यालय के परियर मे हिबिसकस, रोज़ व जैसमिन के पौधे लगाए गये। सभी प्रतिभागियों ने मिल कर इस कार्य को पुर्ण रुप से कामयाब बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here