सिरमौर : भाट ब्राह्मण कल्याण समिति की विशेष बैठक 27 अगस्त को हरिपुरधार में – ओम प्रकाश शर्मा

0
618

ददाहू (हेमंत चौहान/संवाददाता),

सिरमौर जिला में अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंध भाट ब्राह्मण कल्याण समिति पंजीकृत की कार्यकारिणी की विशेष बैठक 27 अगस्त 2024 मंगलवार को गिरी पार क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां भंगायणी मंदिर हरिपुरधार में निश्चित की गई है। यह जानकारी देते हुए भाट ब्राह्मण कल्याण समिति के महासचिव ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस बैठक में भाट ब्राह्मण कल्याण समिति द्वारा गिरी पार क्षेत्र के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए गए मामले में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में दायर याचिका में पार्टी बनने के विषय में महत्वपूर्ण विचार विमर्श किया जाएगा और माननीय उच्च न्यायालय द्वारा मांगे गए दस्तावेजों के बारे में भी विचार विमर्श किया जाएगा। ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि बात ब्राह्मण समुदाय आज तक बिखरा हुआ कुनबा रहा है इसी कारण अपने समुदाय के कल्याण के लिए एकजुट होने की नितांत आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि इस बैठक में भाट ब्राह्मण के कल्याण के लिए उठाए जाने वाले ठोस कदमों पर भी रणनीति तैयार की जाएगी । ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस बैठक में हरिपुरधार भाट ब्राह्मण कल्याण समिति की हरिपुरधार इकाई का गठन भी किया जाएगा । इस ईकाई के गठन के उपरांत गिरपार क्षेत्र की सभी तहसीलों और उप तहसीलों में भाट ब्राह्मण इकाइयों के गठन का कार्य संपूर्ण हो जाएगा । ओम प्रकाश शर्मा ने सभी तहसील इकाइयों के पदाधिकारीओ और भाट ब्राह्मण कल्याण समिति के सभी पदाधिकारीओ और कार्यकारिणी सदस्यों से आग्रह किया कि वह 27 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे उक्त बैठक में भाग लेने के लिए हरिपुरधार मंदिर पहुंचे ताकि सभी के सहयोग और विचार विमर्श से भाट ब्राह्मण समुदाय के कल्याण के लिए ठोस कार्यक्रम तैयार करने के लिए सलाह मशविरा किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here