सरकार का ग्रामीण क्षेत्रों पर पानी के बिल थोपना दुर्भाग्यपूर्ण : गोविंद ठाकुर

0
726

कुल्लू (पूजा ठाकुर),

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मासिक पानी के बिल लगाने के फैसले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इस निर्णय को जनविरोधी, गरीब विरोधी और राज्य की जनता के साथ अन्याय करार दिया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को गंभीर नुकसान होगा। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 20 लाख से अधिक पानी के कनेक्शन हैं, जिनमें से 50% उपभोक्ताओं के पास दोहरे कनेक्शन हैं। ऐसे में मासिक बिल वसूली का यह फैसला इन परिवारों पर दोहरी मार जैसा है। यह निर्णय न केवल गरीब और मध्यमवर्गीय जनता पर आर्थिक बोझ डालेगा, बल्कि यह सरकार की असंवेदनशीलता और जनविरोधी नीतियों को भी उजागर करता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में पूर्व की जयराम सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल माफ कर जनता के हितों को सर्वोपरि रखा था। दुर्भाग्यपूर्ण अब, सुक्खू सरकार द्वारा इसे पलटने का जो निर्णय लिया है, वह स्पष्ट रूप से जनविरोधी है बल्कि यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि वर्तमान सुक्खू सरकार जनता की भलाई के प्रति उदासीन है। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में होटल, होम स्टे, ढाबा और अन्य व्यावसायिक गतिविधियां चल रही हैं, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस नए निर्णय से इन व्यवसायों को बड़ा झटका लगेगा। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर ने सुक्खू सरकार से आग्रह किया है कि वह इस तरह के जनविरोधी निर्णय न लें और ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के साथ न्याय करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here