पुलिस थाना शिमला की टीम ने रिश्वत के आरोप में व्यक्ति किया गिरफ्तार

0
93

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),

पुलिस थाना विजिलेंस शिमला टीम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिमला में तैनात डीएसपी विजय रघुवंशी के वाचक आ० संदीप कुमार को पुलिस थाना न्यू शिमला में धारा 341, 506, 427 आई पी सी व 3(1)(r), 3(1)(s), 3(1)(za)(A) अनुसूचित जाति व जनजाति अधिनियम को रफा दफा करने के लिए मांगी रिश्वत के लिए 20 अगस्त की शाम गिरफ्तार किया है। जो दिनांक 24 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर बंद हवालात पुलिस थाना छोटा शिमला है। विजिलेंस थाना में मुकदमा होने के पश्चात आ० संदीप कुमार को वाचक पद से हटाकर पुलिस लाइन कैंथू शिमला में तैनात कर लिया गया था। जो आ० संदीप कुमार आजकल पुलिस लाइन कैंथू जिला शिमला में तैनात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here