किन्नौर : प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास के प्रति समर्पित – जगत सिंह नेगी

0
502

किन्नौर (ब्यूरो रिपोर्ट),

जिला किन्नौर के रिकांग पिओ बचत भवन सभागार में वन अधिकार अधिनियम-2006 को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला में पिछले कल राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । राजस्व मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों में भूमिहीन एवं उपेक्षित वर्गो को मालिकाना हक प्रदान करने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है तथा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू जनजातीय जिलों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में वर्तमान राज्य सरकार प्रयास कर रही है और बताया कि वन अधिकार अधिनियम-2006 केन्द्र में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की देन है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में नौतोड अधिनियम-1968 प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉ. यंशवन्त सिंह परमार की देन है। इस एक दिवसीय कार्यशाला में किन्नौर जिला के पंचायत जनप्रतिनिधि, राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्यों ने भाग लिया और राजस्व मंत्री के साथ सीधा संवाद स्थापित किया और वन अधिकार अधिनियम-2006 के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। कैबिनेट मंत्री ने इस कार्यशाला में अधिनियम के संदर्भ में संशय दूर किए ताकि जनजातीय लोगों को लाभ मिल सके। बागवानी मंत्री ने बताया की वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत प्राप्त मामलों को अगले स्तर तक ले जाने के लिए पंचायतों में आयोजित होने वाली वन अधिकार अधिनियम-2006 ग्राम सभाओं में 50 प्रतिशत की हाजिरी आवश्यक है जिसमें 10 प्रतिशत महिलाओं का होना अनिवार्य है।
कैबिनेट मंत्री ने सभी पंचायतों में बनी वन अधिकार अधिनियम-2006 की कमेटी व खण्ड स्तर की कमेटी तथा जिला स्तर की कमेटीयों से आग्रह किया कि वन अधिकार अधिनियम-2006 के बारे में आम जनमानस को जागरूक करें ताकि लोगों को इस अधिनियम के बारे में जानकारी हो व सभी को इसका लाभ मिल सकें। इससे पूर्व उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा जिला प्रशासन द्वारा वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत किए गए कार्यो पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह विनय मोदी, वनमंडलाधिकारी अरविंद कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस, जिला परिषद उपाध्यक्षा प्रिया नेगी, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्षा ललिता पंचारस, जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी, उपमण्डलाधिकारी कल्पा ना० डॉ. शशांक गुप्ता, सहायक आयुक्त विजय कुमार, जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. सूर्या बोरस, सुख देव नेगी, केसर नेगी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी निचार के अध्यक्ष बीर सिंह नेगी सहित काग्रेंस पर्टी के पधादिकारी गन, कार्यकर्ता, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here