विश्वकर्मा विकास मंच जिला किन्नौर की आज हुई बैठक

0
961

किन्नौर (देवकला नेगी, संवाददाता),

विश्वकर्मा विकास मंच किन्नौर की आज अध्यक्ष मंगल सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें उपस्थित सदस्यों द्वारा सभा में विश्वकर्मा विकास मंच के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए मंच को पुनर्गठन का निर्णय लिया गया। जिसमें ध्वनि मत से अध्यक्ष पद के लिए मंगल सिंह रिस्पा, उपाध्यक्ष पद अशोक कुमार कोठी, महासचिव पद के लिए राजकुमार उरनी, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार पोवारी, सहसचिव अंकित चंगाव व मुख्य सलाहकारों में सुख लाल रामनी, मन मोहन सिंह रोपा, चंद्र सिंह कोठी को चुना गया। कार्यकारी सदस्य के रूप में रोहित कुमार, अरवाज जंगी ईश्वर नेगी रारंग, राज किरण बारंग, अजय कुमार निचार को चुना गया। विश्वकर्मा विकास मंच जिला किन्नौर का मुख्य उद्देश्य सरकार के उपकरणों को लाभार्थी जनता तक पहुंचाना समाज के उपेक्षित वर्ग के लोगों के जनकल्याणकारी कार्यों को करने के लिए प्रशासन व सरकार योगदान देना। केंद्र सरकार व राज्य सरकार के प्रायोजित जन कल्याणकारी योजना को जन-जन तक पहुंचाना। पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों का पंजीकरण करवाना और इस योजना का फायदा उठाने के लिए लोगों को प्रेरित करना। समाज में शिक्षा के क्षेत्र में वंचितों को शिक्षा प्रदान करने के लिए कार्य करना। बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विभागों के माध्यम से उन्हें जागृत करवाना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here