राजगढ़ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

0
773

राजगढ़ (विकल्प सिंह ठाकुर),

इस बार राजगढ़ उपमंडल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर कर कई भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को भी राजगढ़ प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया । इनमें से बहुत से सैनिकों ने 1961, 1965 , 1971 और कारगिल के युद्धों में भाग लिया था । एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन राजगढ़ ने प्रशासन को साधुवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से ना सिर्फ भूतपूर्व सैनिकों का मनोबल बढ़ता है बल्कि नौजवानों को भी सेना में जाने की प्रेरणा मिलती है । ये बात भूतपूर्व सैनिक संगठन राजगढ़ के अध्यक्ष सूबेदार मेजर राजेश चौहान से मीडिया से बात करते हुए कही । उन्होंने कहा कि जब कोई सैनिक सेना में भर्ती होकर देश की सीमा पर जाता है तो अपने हृदय में अदम्य देशभक्ति और बलिदान की भावना लेकर जाता है । हमारे अनेक सैनिकों ने 1962,65,71 और कारगिल के युद्धों में बलिदान दिए तब जाकर ये देश सुरक्षित रह पाया है । हमारे देश की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि इसी सीमाओं की रक्षा करना आसान काम नहीं है । कहीं रेगिस्तान है तो कहीं पहाड़ तो कहीं समुद्र । इन विकट परिस्थितियों में भी हमारे सैनिक सरहदों की रक्षा कर रहे हैं । इसलिए ये बहुत आवश्यक है कि देश की सेनाओं का मनोबल बना रहे । इसलिए इस तरह के आयोजनों का होना बहुत आवश्यक है । राजेश चौहान ने प्रशासन और मीडिया का धन्यवाद व्यक्त किया और उम्मीद जताई की भविष्य में भी वर्तमान और भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान इसी तरह किया जाता रहेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here