किन्नौर(ब्यूरो रिपोर्ट),
उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गठित समिति की बैठक ली। उन्होंने बताया कि कल्पा, निचार एवं पूह विकास खण्ड में नशा मुक्त अभियान के तहत कलस्टर टॉस्क फोर्स गठित की जाएगी जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी करेंगे। इसके अतिरिक्त पंचायत स्तर पर टॉस्क फोर्स खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार नशा मुक्ति के लिए प्रतिबद्ध है और युवा पीढ़ी को सकारात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों के प्रति सजग किया जा रहा है ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण संभव हो सके। इसी कड़ी के तहत युवक मण्डल, महिला मण्डल एवं स्वयं सहायता समूहों को नशा मुक्ति मुहिम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य, आयुष एवं शिक्षा विभागों को काउंसलिंग एवं पुनर्वास के प्रति सचेत किया जा रहा है ताकि नशाखोरी से ग्रस्त युवाओं को काउंसलिंग के माध्यम से सकारात्मक राह की ओर प्रेरित किया जा सके और वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें। उपायुक्त ने अभिभावक एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों से नशामुक्ति अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ड्रग फ्री ऐप के माध्यम से नशा बेचने वालों के खिलाफ शिकायत करने का आग्रह किया तथा आश्वस्त किया कि शिकायत कर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने जिला पुलिस, होमगार्ड एवं आध्यात्मिक संगंठनों से आह्वान किया कि वे नशा मुक्ति अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक एस ने बैठक में पुलिस प्रशासन के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और स्थानीय लोगों से इस मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उपायुक्त ने स्कूली शिक्षकों से आह्वान किया कि वे नारा-लेखन, लघु नाटिका, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से युवा पीढ़ी में नशाखोरी की समस्या का संदेश दें ताकि इस सामाजिक बुराई पर लोगों को जागरूक किया जा सके। जिला कल्याण अधिकारी बलबीर ठाकुर ने बैठक का संचलान किया और विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों पर जानकारी प्रदान की। बैठक में उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कविराज नेगी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य कुलदीप नेगी, तहसील कल्याण अधिकारी कल्पा मनोज नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।