सोलन : कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर गाड़ी पर गिरे पत्थर, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

0
678

सोलन (ब्युरो रिपोर्ट),

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मानसून सीजन चल रहा है और इस दौरान पहाड़ों में पत्थर गिरने और भुस्खलन जैसी घटनाएं देखने को मिलती है | वहीँ आज सुबह सोलन जिले में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर दत्यार के पास अखबार लेकर आ रही गाड़ी पर पत्थर गिर गये | जिससे हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है | सभी घायलों को उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया है। यह हादसा आज सुबह करीब 2:30 बजे हुआ है | वहीँ पहाड़ी से पत्थरों के गिरने से कालका-शिमला एनएच 5 पूरी तरह बाधित हो गया है और इस कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में बोलेरो PB 08C P9686 दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 3 अन्य बोलेरो सवार लोग घायल हो गए | हादसे में देव राज  40 वर्षीय पुत्र देस राज, निवासी पलाही गेट, फगवाड़ा कपूरथला की मौत हुई है और वहीँ गंभीर रूप से घायल हुए अन्य तीन लोगों की पहचान कुलदीप सिंह 40 वर्षीय निवासी गढ़शंकर जिला होशियारपुर पंजाब, भावुक 23 वर्षीय पुत्र चमन लाल मोहल्ला जालंधर सिटी और वंदना सोंधी 43 वर्षीय पत्नी चमन लाल निवासी मोहल्ला जालंधर सिटी पंजाब के रूप में हुई है | तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here