जिला शिमला में लगातार बड़ रही चोरी की घटनाएं

0
419

शिमला (विकास शर्मा/ब्यूरो चीफ),

जिला शिमला में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है ।जिसके कई कारण सामने आए है । व्ही बढ़ता नशा भी एक बड़ा कारण है ।एक मामला ठियोग उपमंडल में सामने आया है डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की उनके पास शिकायत आई है जिसमे योगराज पुत्र जय राम निवासी ग्राम भोट डाकघर पराला तह ठियोग जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 54 वर्ष के लिखित बयान पर धारा 379, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिनांक. 19.06.2024 को उनकी पिकअप कार नंबर एचपी09सी 5527 का टायर पिकअप कार नंबर एचपी 63बी 9340 ने चोरी कर लिया। कार नंबर एचपी09सी 9340 में बैठे दो व्यक्ति गोपाल खड़का पुत्र शपूरन खड़का ए/पी गांव आजी पीओ बडोग जिला सोलन एचपी और अजय पुत्र जय सिंह निवासी लानपुर डाकघर लखनपुर तह बाजपुर उधम नगर, यूके और एक ट्रक संख्या एचपी 92-2754 जो ज्ञान सिंह उर्फ आलम राम द्वारा संचालित है, मौके से फरार है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी गोपाल और अजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को आज एलडी कोर्ट में पेश किया जाएगा और कोर्ट से बरामदगी के लिए रिमांड मांगा जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here