अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष बैठक, स्नो लैंड स्काऊट्स ने की रोमांचक साहसिक गतिविधियाँ

0
864

मनाली(रेणुका गोस्वामी/संवाददाता),

डॉ लाल सिंह उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के आदेशानुसार ज़िला कुल्लू के विभिन्न स्थानों से आए युवा साथियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संदर्भ में एक विशेष बैठक की गई जिसमें बताया गया कि जिला के हर ब्लॉक में आयुष विभाग द्वारा योग दिवस मनाने हेतु अलग अलग स्थानों को चिह्नित किया है जहां पर आस पास के सभी स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ युवा मंडल एवं महिला मंडल के सदस्यों को शामिल किया जाएगा ।इसके साथ ही सभी को प्रीवार सहित योगा करने का आह्वान किया है । इसी के साथ स्नो लैंड स्काउट्स एंड गाइड्स ओपन ग्रुप, कुल्लू के रोवर्स तथा रेंजर्स ने झिड़ी, कुल्लू में रूपी हिमालयन एडवेंचर द्वारा आयोजित एक दिवसीय शिविर में विभिन्न साहसिक गतिविधियों में भाग लिया। इन गतिविधियों में रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, जुमारिंग और नदी पार करना शामिल था।इस गतिविधि शिविर में इनके साथ बीजू हिमडल (रोवर स्काउट लीडर, स्नो लैंड स्काउट्स और गाइड्स ओपन ग्रुप) और राज सिंघानिया (उपाध्यक्ष, टीम सहभागिता) ने भी भाग लिया।गतिविधियों का प्रदर्शन और संचालन रूपी हिमालयन एडवेंचर के संचालक पुरन, सहायक रोवर स्काउट लीडर और तेज सिंह, वरिष्ठ रोवर द्वारा किया गया। कुल्लू जिला प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशील होने के कारण, इन कौशलों का ज्ञान आपात स्थितियों के दौरान लाभदायक साबित हो सकता है। रोवर्स और रेंजर्स ने भारी प्रवाह वाली नदी और जलधारा को पार करना, गिरने से किसी को बचाने के लिए चट्टानों के माध्यम से चढ़ना सीखा। इस शिविर के दौरान स्नो लैंड स्काऊट्स एवं गाइड्स ओपन ग्रुप के साथ टीम सहभागिता के सदस्य भी विशेष रूप से मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here