अपराधियों, खनन और नशा माफिया के दबाव में कार्य कर रहे मुख्यमंत्री – अमित सूद

0
811

कुल्लु (आशा डोगरा),

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधिक मामलों पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सरकार के रवैए पर तीखा हमला बोला है और सुक्खू सरकार को इस मामले में पूरी तरह से फेल करार दिया है। प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी अमित सूद ने जारी बयान में पिछले कुछ दिनों में सिरमौर जिला पुलिस विभाग के कर्मचारी द्धारा सोशल मीडिया में डाली गई वीडियो और उसके बाद उस कर्मचारी के लापता होने पर प्रदेश सरकार को कटघड़े में खड़ा करते हुए कहा की जब जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली पुलिस ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता की स्थिति क्या होगी। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं, चंबा में पुलिस कर्मचारी की थाने से कुछ दूरी पर हत्या बताती है कि कांग्रेस राज में कानून व्यवस्था का कितना दिवालिया निकल चुका है।

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री सुक्खू जिनके अधीन ही गृह मंत्रालय है माफियाओं के दबाव में काम कर रहे हैं और जिसका खामियांजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। सिरमौर पुलिस के जवान का वीडियो स्पष्ट बताता है कि सरकार किस प्रकार से अपराधियों को बचाने के लिए पुलिस विभाग पर दबाव बना रही है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाले मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में अव्यवस्था का वातावरण बना दिया है और प्रदेश में लगातार हत्याएं, बलात्कार और अन्य अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में हर जगह खनन और नशा माफिया बिना डर के कार्य कर रहा है और मुख्यमंत्री मौन है।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है की जब सरकार से इसका जबाव मांगा जाता है जो वे इसे कानून व्यवस्था से अलग साधारण घटनाएं बताते हैं जो इस सरकार की गंभीरता को बताने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की जनता के साथ खड़ी है और प्रदेश में बद से बदतर हो रही कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करती है और यदि हालात नहीं सुधरे तो भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार का हर जगह घेराव करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here