चंदपुर मर्डर के तीनो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
जिला बिलासपुर के बरमाणा थाना के तहत ग्राम पंचायत सिकरोहा के चंदपुर गांव में बुजुर्ग पति-पत्नी की दो दिन पहले दराट से कई बार वार करके निर्मम हत्या कर दी गई। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने इस सारे मामले की जांच की और जानकारी देते हुए कहा कि चौकी नम्होल, खारषी और बरमाणा थाना व बिलासपुर टीम के साथ पूरी प्लानिंग तैयार करके आरोपियों को 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया गया है | डीएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि मौके पर पूछताछ के दौरान पता लगा कि बुजुर्ग दंपति जिसमें रुप लाल उम्र (72) कमला देवी (65) दोनों घर पर अकेले रहते थे। रविवार सुबह जब दूध देने के लिए नही आए तो ग्रामीण उनके घर गए लेकिन वहां न तो रूपलाल मिले और न ही उनकी पत्नी कमला देवी दिखाई दी। ग्रामीणों ने घर के साथ ही बनी गोशाला में जाकर देखा तो बुजुर्ग दंपत्ति खून से लथपथ मृत पड़े हुए थे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी | फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को अंजाम देने वालों ने ऐसा क्यों किया इसकी अभी पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है | इस मामले के बाद पूरे गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है और गाँव वाले आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे है | आरोपियों में मनोज कुमार उर्फ मन्त्री, पुत्र कृष्ण चंद गाँव खारसी, सुमन कुमार पुत्र चमारु राम, गाँव बोहि बैरल व भूरा राम पुत्र छोटा राम, गाँव भोजपुर सुई सुराहड़ शामिल है | वहीं डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने गाँव वालों व परिवारजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी |