शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही है, जिसके कई कारण सामने आए है | पिछले कल देर श्याम इस ही एक मामला ठियोग उपमंडल के अंतर्गत कुठार में सामने आई है | डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की यह मामला मान सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी ग्राम शाये पो.ओ. के सीआरपीसी की धारा 154 के तहत बयान पर दर्ज किया गया है। शाम 6.30 बजे उन्हें स्थानीय लोगों से पता चला कि जीक नाला में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिस पर वह तुरंत अपनी कार में जीक नाला गए और उन्होंने कार से उतरकर सीधे नाले में दुर्घटनाग्रस्त कार के पास गए और मारुति कार का नंबर HP09C-4277 पढ़ा जिसमें केवल एक व्यक्ति (ड्राइवर) शुभम पुत्र नरेश कुमार गांव शाये पी.ओ. था। कुठार तहसील ठियोग जिला शिमला घटना स्थल पर ही काल का ग्रास बन गया था जिसके बाद पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई और स्थानीय लोगो के साथ मृतक को ठियोग अस्पताल लाया गया | आज मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया गया और मृतक व्यक्ति की बॉडी को परिजनों को दे दिया गया है | मिली जानकारी के अनुसार शुभम घर में एक ही लड़का था व्ही पुलिस द्वारा घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है |