14 जून को सिरमौर में होगी मेगा मॉक ड्रिल, जिलावासी न घबराए-सुमित खिमटा

0
463

नाहन (हेमंत चौहान, संवाददाता),

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सुमित खिमटा ने बताया कि 14 जून को 8 वें राज्य स्तरीय मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन सिरमौर जिला में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मॉक ड्रिल में सभी सम्बन्धित विभाग चिन्हित स्थलों पर फील्ड स्तर पर होने वाले अभ्यास में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी मौनसून के दृष्टिगत फलैश फलड और लैंड स्लाईड की संभावना को देखते हुये यह मॉक ड्रिल की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला के पांच उप मंडलों में यह मौक अभ्यास आयोजित की जाएगी, अतः प्रस्तावित चिन्हित स्थानों में निम्न शामिल हैं :-नाहन उपमंडल-औद्योगिक स्थल (मेजर्स वीर्गो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड), काला अंब, संगड़ाह उपमंडल- नागरिक अस्पताल केंद्र, संगडाह, पांवटा साहिब उप मंडल- नजदीक कच्ची ढाग- सिरमौरी ताल (फ्लैश फ्लड एवं भूस्खलन, बादल फटना आदि), कफोटा उपमंडल- गांव अंबोन में भूस्खलन/भू-धंसाव क्षेत्र, पच्छाद उपमंडल- लाना-रोना (भूस्खलन क्षेत्र) | सुमित खिमटा ने सभी जिला वासियों, हितधारकों एवं आमजन से आग्रह किया है कि 14 जून को होने वाली इस मॉक अभ्यास के दौरान न डरें न ही किसी भी तरह की हड़बड़ाहट उत्पन्न करें, यह केवल आपदा तैयारी की दृष्टि से किया जाने वाला मौक अभ्यास मात्र है। उन्होंने समस्त जिला वासियों से इस मौक अभ्यास के दौरान जिला एवं स्थानीय प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील भी की है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here