अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला के लिए12 और 13 जून को होंगे ऑडिशन

0
356

11 जून दोपहर 12 बजे तक करना होगा ऑनलाइन आवेदन

शिमला (ब्यूरो रिपोर्ट),

अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2024 में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देने हेतु कलाकारों के ऑडिशन 12 और 13 जून, 2024 को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक गेयटी थिएटर में आयोजित किये जायेंगे। अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला के आयोजन को लेकर सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑडिशन में भाग लेने के लिए इच्छुक कलाकारों को ऑनलाइन माध्यम से https://forms.gle/9ytnWBAJuz1X5wCg8 से 11 जून दोपहर 12 बजे तक आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि ऑडिशन के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि ऑडिशन में भाग लेने वाले हर एक प्रतिभागी को 100 रुपए ऑडिशन शुल्क देना होगा। उन्होंने बताया कि ऑडिशन हेतु गायन, नृत्य, मंच संचालन, कॉमेडी या अन्य किसी श्रेणी के लिए आवेदन किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here