22 जून को देवता शिरगुल महाराज की जातर चूड़धार होगी रवाना

0
831

राजगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट),

राजगढ़ क्षेत्र के इष्ट देवता शिरगुल महाराज की जातर पवित्र स्थान के लिए 22 जून, शनिवार को चूड़धार जाएगी । ये जातर सुबह 10 बजे शाया स्थित शिरगुल जन्मस्थली मंदिर से निकलेगी । प्राचीन परंपरा के अनुसार हर तीसरे वर्ष ये जातर शाया से देवस्नान हेतु चूड़धार जाती है । इस जातर में देवता के पुजारी, देवे, घनिते, कार कारिंदे, शावगी और नौ तबीन के लोग शामिल होंगे । यह जातर पारंपरिक रूप से गाजे बाजे के साथ धूम धाम से निकलेगी । ये जानकारी मीडिया को शिरगुल देवता के देव कार्य प्रमुख निवेश ठाकुर दी । निवेश ठाकुर ने बताया कि 22 जून शनिवार को शाया से निकलकर ये जातर बांगा पानी नामक स्थान पर विश्राम करेगी । अगले दिन रविवार को शिरगुल महाराज चूढधार पहुंचकर स्नान करेंगे और उस रात उनका रात्रि विश्राम पाछले मोड़ पर होगा । 24 जून सोमवार को महाराज अपने जन्मस्थान शाया वापिस पहुंचेंगे । निवेश ठाकुर के अतिरिक्त भाग सिंह ठाकुर, पृथ्वीराज ठाकुर और यशवंत ठाकुर ने सभी नौ तबीन के लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में जातर में सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बने और शिरगुल महाराज का आशीर्वाद ग्रहण करें । इसके अतिरिक्त जातर के दौरान अपने कारीभारी को भी अदा करें । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here