सराहां तालाब की दुर्दशा पर प्रशासन सख्त

0
872

सराहां (अशोक चौहान, संवाददाता),
पच्छाद स्थित सरांहा का एतिहासीक जोहड़ सुख चुका है। स्थिति यह आ गई है कि तालाब में पानी न होने से भारी तादाद में मच्छलियां मर रही है। जिससे तालाब के आसपास बदबू फैल रही है। इससे यहां गंभीर बीमारी होने का भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। शहर के बीचों-बीच स्थित होने के कारण तालाब से होने वाली गन्द भारी संख्या में लोगों को प्रभावित कर सकती है। साथ ही में डीएवी स्कूल भी है। जिनसे बच्चों के स्वास्थय पर भी प्रभाव पड़ सकता है। इन सब कारणों को देखते हुए सराहां प्रशासन अब सख्त हो गया है। एसडीएम सराहां डॉ संजीव धीमान के निर्देशानुसार तालाब से पानी ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कयोंकि ये तालाब स्थानीय लोगों के लिए प्रमुख सिंचाई का साधन है। प्रशासन द्वारा सभी मोटरें हटाने के निर्देश दे दिए गए है। यदि कोई व्यक्ति मोटर लगाता है, तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here