किन्नौर (सुरजीत नेगी, संवाददाता),
जेएसडब्ल्यू ने आज करछम वांगतू परियोजना प्रभावित क्षेत्र की जनता के लिए जिंदल संजीवनी अस्पताल शोल्टू में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें लगभग 400 लोगों की आंखों की जांच हुई और जरूरी दवाइयां भी वितरित की गई l इस शिविर में कॉर्निया सेंटर चण्डीगढ़ से डॉक्टर अशोक शर्मा (एमबीबीएस एवम् एमएस नेत्र रोग विशेषज्ञ) और डॉक्टर राजन शर्मा (एमबीबीएस एवम् एमएस नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं दी l गौर रहे कि जेएसडब्ल्यू समय समय पर इस प्रकार के शिविर का आयोजित करती रहती है। आगामी महीने में भी एक मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होने जा रहा है, जो कि इस क्षेत्र की जनता के लिए लाभकारी सिद्ध होगा l